नेमीचंद जी डागा की हवेली, सुजानगढ़

सुजानगढ़ में उतनी हवेलियां देखने को नहीं मिलती जितनी की लाडनूं और चूरू में देखने को मिलती हैं , जो थोड़ी बहुत हवेलियां यहां मौजूद हैं उनका उस तरह से रखरखाव नहीं किया गया है जिस तरह से होना चाहिए था, लेकिन डागा जी की हवेली को लेकर ऐसा नहीं हैं करीब १०० साल पुरानी हवेली होने के बाद भी इसका रखरखाव काफी अच्छे से किया गया हैं ,

इस हवेली का निर्माण नेमीचंद जी डागा ने करवाया था, जैसा की इसके नाम से ज्ञात होता है, वर्तमान में इनकी तीसरी पीढ़ी हवेली के मालिक हैं, जो कि कलकत्ता रहते हैं, लेकिन वे समय समय पर सुजानगढ़ आते रहते हैं,

हवेली की दीवार पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र बने हुए हैं , चित्रों का निर्माण 19 वीं शताब्दी के मध्य या उत्तराद्र्ध में होने के कारण इन पर यूरोपीय प्रभाव भी अधिक रहा है।

हवेली के कमरों में बने भितीचित्र और कलाकृति के बारे में काफी कुछ सुना हुआ है लेकिन हवेली के कमरे इनके मालिक आने पर ही खुलते है , इसलिए ये कमरे तो देखने को नहीं मिले ,

लेकिन सैकड़ों साल बीतने के बाद भी इस हवेली का अपना एक आकर्षण है तो जरा सोचिये जब इस हवेली का निर्माण हुआ होगा तब देखने में ये कितनी कलात्मक और भव्य लगती होंगी ....

नोट 

हमारे Blog पर पूर्ण रूप से सावधानी बरती गयी है तथा उपलब्ध साक्ष्यो व् किवदंतियों के आधार पर स्थलों की कहानी व्  इतिहास की जानकारी उपलब्ध करवा / बता  रहे है | परन्तु हम फिर भी किसी भी स्थल के इतिहास को प्रमाणित नहीं कर रहे है | अथवा हमारे द्वारा दी गयी जानकारी, किसी अन्य साक्ष्यो से भिन्न पाई जा सकती  है | हमारा उदेश्य केवल दर्शनीय व्  एतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारियाँ पहुँचाना है और हमारा उदेश्य किसी जाती, धर्म , व्यक्ति विशेष के धार्मिक व् एतिहासिक धारणा को ठेस पहुँचाना नहीं है |

अगर आपको ऐसे Blogs पढ़ना अच्छा लगता है तो हमे कमेंट करके बताये ताकि हम आपके लिए ऐसी जानकारीया लाते रहे और हां हमारे ब्लॉग को शेयर करना न भूले | 

 ( धन्यवाद )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ