प्रदेश की सबसे बड़ी पानी की टंकी


1350 किलोलीटर क्षमता वाली प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान धोरा स्थित टंकी..

राजकीय खेतान जलप्रदाय योजना का शुभारंभ 24 अक्टूबर 1969 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल सुखाड़िया ने सुजानगढ़ विधायक श्री फूलचंद जैन की उपस्थिति में किया ।

अब ये पानी की टंकी अब बहुत जल्द यादों में रहने वाली है, क्योंकि ये अब काफी जर जर अवस्था में है इसके लिए राज.सरकार ने इसे गिराकर इतनी ही क्षमता की नई टंकी बनाने के लिए 162.9 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है




नोट 

हमारे Blog पर पूर्ण रूप से सावधानी बरती गयी है तथा उपलब्ध साक्ष्यो व् किवदंतियों के आधार पर स्थलों की कहानी व्  इतिहास की जानकारी उपलब्ध करवा / बता  रहे है | परन्तु हम फिर भी किसी भी स्थल के इतिहास को प्रमाणित नहीं कर रहे है | अथवा हमारे द्वारा दी गयी जानकारी, किसी अन्य साक्ष्यो से भिन्न पाई जा सकती  है | हमारा उदेश्य केवल दर्शनीय व्  एतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारियाँ पहुँचाना है और हमारा उदेश्य किसी जाती, धर्म , व्यक्ति विशेष के धार्मिक व् एतिहासिक धारणा को ठेस पहुँचाना नहीं है |

अगर आपको ऐसे Blogs पढ़ना अच्छा लगता है तो हमे कमेंट करके बताये ताकि हम आपके लिए ऐसी जानकारीया लाते रहे और हां हमारे ब्लॉग को शेयर करना न भूले | 

( धन्यवाद )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ