फुलचंद जी जैन की हवेली

सुजानगढ़ के विकास पुरुष फुलचंद जी जैन की हवेली ।।

आजादी के बाद सुजानगढ़ के विकास में फुलचंद जी जैन का अभूतपूर्व योगदान रहा है,

ये 1962 एंव 1972 में सुजानगढ़ के विधायक रहे, इन्हीं के कार्यकाल में 1963 में राजकीय अस्पताल सुजानमल बगडिया राज. चिकित्सालय में परिवर्तित हुआ, 1969 में राजकीय खेतान जल प्रदाय योजना का शुभारंभ हुआ जिससे जल संकट का निवारण हुआ, इन्हीं के समय ज्ञानीराम हरखचंड सरावगी महाविद्यालय का निर्माण हुआ , सुजानगढ़ में खेतान पॉलीटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास भी इन्हीं के समय हुआ, जिसे इनके 1967 में चुनाव हारने के बाद जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया ।।

तत्कालीन सरकार द्वारा राशन का उचित वितरण न किए जाने के विरुद्ध हुए राशन आंदोलन मे इन्हे जेल भी जाना पड़ा ।।

राजस्थान में युवक कांग्रेस की स्थापना का श्रेय इन्हे ही जाता है, 1962 में इन्हे चूरू जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया , 1964 में इन्दिरा गांधी के बाद इन्हे राष्ट्रीय युवक कांग्रेस का पदभार सौंपा गया, 1967 में इन्हे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री भी बनाया गया।।

1982 में ये राजनीति से अलग होकर समाज सेवा में जुट गए ।।

.

वर्तमान में इनका परिवार जयपुर ही रहता हैं, इनकी हवेली सुजानगढ़ में मुख्य बाजार में LTC मॉल के पास है , जो कि काफी सालों से बन्द ही है 

नोट 


हमारे Blog पर पूर्ण रूप से सावधानी बरती गयी है तथा उपलब्ध साक्ष्यो व् किवदंतियों के आधार पर स्थलों की कहानी व् इतिहास की जानकारी उपलब्ध करवा / बता रहे है | परन्तु हम फिर भी किसी भी स्थल के इतिहास को प्रमाणित नहीं कर रहे है | अथवा हमारे द्वारा दी गयी जानकारी, किसी अन्य साक्ष्यो से भिन्न पाई जा सकती है | हमारा उदेश्य केवल दर्शनीय व् एतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारियाँ पहुँचाना है और हमारा उदेश्य किसी जाती, धर्म , व्यक्ति विशेष के धार्मिक व् एतिहासिक धारणा को ठेस पहुँचाना नहीं है |


अगर आपको ऐसे Blogs पढ़ना अच्छा लगता है तो हमे कमेंट करके बताये ताकि हम आपके लिए ऐसी जानकारीया लाते रहे और हां हमारे ब्लॉग को शेयर करना न भूले | 

                               ( धन्यवाद )


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ